भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फैंस के लिए 7 अक्टूबर का दिन बेहद यादगार रहा। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चीन में खेले गये एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। एशियन गेम (Asian Games Mens T20I 2023) में गोल्ड के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम की भिड़त अफगानिस्तान (IND vs AFG) से थी| हालांकि बारिश होने की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और फाइनल मैच रद्द हो गया।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर होने की वजह से अधिकारीयों ने भारत को विजेता घोषित किया। Asian Games Mens T20I 2023 के फाइनल (India vs Afghanistan, Final) में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 112 रन 5 विकेट खोकर बना लिए थे| वहीं अब गोल्ड हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी होटल में जश्न मनाते दिखे| India vs Afghanistan, Final के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, टीम इंडिया के दाएं हाथ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनके साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के तीनों गेंदबाज ‘परचम लहरा दो’ गाने को गाते हुए और नाचते हुए गोल्ड मेडल जीतने का जश्न मनाते दिखे। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी।
View this post on Instagram
इससे पहले महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में श्रीलंका को फाइनल में 19 रनों से मात देकर गोल्ड पदक अपने नाम किया था। टीम इंडिया की इस शानदार जीत का जश्न हर क्रिकेट फैन मना रहा है।