Home SPORTS बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, मेहंदी हसन-मुशफिकुर ने खेली आतिशी पारी

बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, मेहंदी हसन-मुशफिकुर ने खेली आतिशी पारी

0
बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, मेहंदी हसन-मुशफिकुर ने खेली आतिशी पारी

ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023: CWC 2023 के पहले वार्म-अप मुकाबले में कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने श्रीलंका (BAN vs SL) को शिकस्त देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। मुकाबले (Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Warm-up game) में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में 263/10 रन बनाये, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 42 ओवर में तीन विकेट खोकर 264 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Warm-up game

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। पैथुम निसांका और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने शुरूआती 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के बोर्ड पर 60 रन लगा दिए। हालाँकि, 10वें ओवर में परेरा 34 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। निसांका ने कुसल मेंडिस (22) के साथ मिलकर श्रीलंका के स्कोर को 100 के पार पहुँचा दिया। मध्यक्रम में सदीरा समरविक्रमा 2 रन बनाकर महेदी हसन की गेंद पर पवेलियन लौटे।

निसांका ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान दसुन शनाका और दिमुथ करुणारत्ने ने क्रमशः 18-18 रन का योगदान दिया। धनंजय डी सिल्वा ने 79 गेंदों में 55 रन बनाकर कुल 229 के स्कोर पर आउट हुए। श्रीलंका की टीम इस तरह से पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट प्राप्त किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तंज़ीद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई| तंज़ीद हसन और लिटन दास दोनों ने पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के लिए 131 रन जोड़े। ओपनर लिटन 56 गेंदों में 10 चौके की मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तंज़ीद ने 88 गेंदों में तेजी से दस चौके और दो छक्के जड़ते हुए 84 रन बनाये।

तौहीद हृदय खाता खोले बिना ही 29वें ओवर में 188 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 76* रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने 64 गेंदों में 67 और रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 43 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारियां खेली।