ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले वार्मअप मैचों में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की तरफ से तीसरे वार्मअप मैच में बाबर आजम (Babar Azam) और उनके साथी रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जबरदस्त पारियां खेली.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 94 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी मैच में 84 गेंदों में 8 चौके व दो छक्के जड़ते हुए 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये साउद शकील ने अंत में 53 गेंदों पर 75 रन बनाए. मुकाबले (New Zealand vs Pakistan, 3rd Warm-up game) में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट पर 345 रन का स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद के मैदान (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच (New Zealand vs Pakistan, 3rd Warm-up game) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए 46 रन के स्कोर तक पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम उल हक़ (एक रन) आउट हो गये. शुरुआती झटकों के बाद बाबर और रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजो की जमकर खबर ली.
बाबर और रिजवान की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. बाबर आजम 84 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 80 रनों की पारी खेलकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने. इसके बाद रिजवान 94 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साउद शकील ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. शकील ने 53 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तरह से पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट मिचेल सैंटनर ने हासिल किये.