Home SPORTS टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 10 धुरंधर, लिस्ट में कई भारतीय, न० 2 सबका फेवरेट

टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 10 धुरंधर, लिस्ट में कई भारतीय, न० 2 सबका फेवरेट

0
टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 10 धुरंधर, लिस्ट में कई भारतीय, न० 2 सबका फेवरेट

टी 20 का आयोजन जल्द ही होने वाला है।

ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रही है। विश्व कप में खेलने वाली कई टीमों के खिलाड़ी फ़िलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं और खूब चौके-छक्के जद रहे हैं। टी 20 विश्व कप में अभी तक कई आतिशी पारी देखने को मिली है।

आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में-
टी 20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें नंबर पर 21 छक्कों के साथ 4 धुरंधर शामिल हैं। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के ल्यूक राइट और वेस्टइंडीज के मर्लोन सैम्युल्स हैं।

लिस्ट में नौवें नंबर पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर मौजूद हैं जिन्होंने टी 20 विश्वकप में 28 मैचों में 562 रन बनाते हुए 23 छक्के लगाए हैं। इसी क्रम में नंबर 8 पर 25 मैचों में 23 छक्कों के साथ दक्षिण अफ्रीफा के बल्लेबाज जेपी डुमिनी विराजमान हैं। सूची में अगला नाम वेस्टइंडीज के तूफ़ानी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का है।

हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो विश्व कप के दौरान 29 मैचों की 25 पारियों में 24 छक्के जड़ चुके हैं। भारत के हिटमैन और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 28 मैचों की 25 पारियों में 24 छक्के जड़ते हुए 673 रन अपने नाम किए।

लिस्ट में आगे 25 छक्कों के साथ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1016 रन बनाए।

मिस्टर 360 यानि साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टूर्नामेंट में 30 मैचों में 30 छक्के के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने विश्व कप में 24 मैचों में 537 रन समेत 31 छक्के लगाए।

31 छक्कों के साथ वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे पायदान भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह हैं जिन्होंने 31 मैचों में 593 रन बनाते हुए 33 छक्के उड़ाये थे।

Yuvraj Singh says World Cup 2019 planning was really poor but BCCI  President Sourav Ganguly will change things

गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 28 मैचों की 26 पारियों में 60 छक्के लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here