हर्षल पटेल अब तक 23 विकेट ले चुके हैं.
रविवार को दुबई में खेले आईपीएल2021 के 38वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. हर्षल ने 17वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
हर्षित ने शानदार हैट्रिक बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आईये डालते हैं उन पर एक नजर.
1- हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में पहली हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यह इस सीजन की पहली हैट्रिक थी.
2- हर्षिल ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होने यूएई में हैट्रिक बनाई है. इससे पहले 2020 में खेले गए आईपीएल के सीजन में कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था.
3- हर्षिल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में टॉप पर बने हुए हैं. वह अब तक 23 विकेट ले चुके हैं.
4- हर्षल ने इस सीजन में 10 मैचों में 23 विकेट लिए हैं यह किसी भी गेंदबाज द्वारा 10 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. इससे पहले सोहेल तनवरी ने आईपीएल 2008 में 11 मैचौं में 22 विकेट लिए थे.
5- हर्षल पटेल आरसीबी की तरफ से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं आईपीएल के 17वें गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने हैट्रिक बनाई.
6- हर्षल पटेल ने अनकैप्ट प्लेयर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल की बराबरी कर ली है. चहल ने भारतीय टीम में आने से पहले 2015 के सीजन में 23 विकेट लिए थे. वहीं हर्षल भी 23 विकेट ले चुके हैं.