Home SPORTS सदाबहार ऑलरांउडर मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच इस वजह से लिया अचानक फैसला

सदाबहार ऑलरांउडर मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच इस वजह से लिया अचानक फैसला

0
सदाबहार ऑलरांउडर मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच इस वजह से लिया अचानक फैसला

इंग्लैंड के सदाबहार ऑलरांउडर क्रिकेटर मोईन अली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया.

मोईन के इस फैसले से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज से पहले करारा झटका लगा है.

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए कहा है कि वह सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. ‘इएसपीएनक्रिकइंफो’ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मोईन के संन्यास की वजह उनकी क्रिकेट कार्यक्रम की व्यस्तता बताई जा रही है.

मोइन अली इस समय यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. उसके बाद तय माना जा रहा है कि वो टी20 विश्व कप 2021 में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा होंगे और फिर साल के अंत में इंग्लैंड की एशेज टीम का भी हिस्सा रहना होना होगा. ऐसे में उन्होंने एक प्रारूप में करियर पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया.

खबर के मुताबिक मोइन अली ने अपने इस फैसले की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को दे दी है. वो बेशक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं लेकिन वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी वो खेलना जारी रखना चाहते हैं. मोइन अली ने ऐसे समय पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया जब वो इस प्रारूप में 3000 रन और 200 विकेट पूरे करने के करीब थे.

इंग्लैंड के 34 वर्षीय ऑलराउंडर मोइन अली ने जून 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था. वह अब तक 64 टेस्ट मैचों खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने 2914 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके अलावा उन्होंने 195 विकेट भी झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 155 रन की रही है जबकि एक पारी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here