Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। बता दें कि दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मुकाबले (Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। मैच (Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match) में भारत के लिए सबसे ज्यादा 122 रन विराट कोहली और 111 रन लोकेश राहुल ने बनाए। वहीँ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाये।
Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match में शतक जड़ने वाले विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने 8 हजार से लेकर 13 हजार तक सबसे तेज रन बनाए। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज किंग कोहली ने इस मामले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। पूर्व भारतीय शतकवीर सचिन ने 321 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रन के आंकड़े को पार किया।
Most ODI 100s with 120+ SR
15 times – Virat Kohli*
13 times – AB Devilliers
10 times – Virender Sehwag
10 times – Sanath Jayasuriya
9 times – Jos Buttler#INDvPAK— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 11, 2023
वहीं टीम इंडिया की धूरी कोहली ने वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सुपर चार के मैच (Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match) में कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ने शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में 231 रन की साझेदारी की थी।