ICC U19 Mens Cricket World Cup Americas Qualifier 2023: अंडर 19 वर्ल्डकप क्वालीफायर में 14-Aug-23 को अमेरिका का मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ. अमेरिका की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 450 रनों से मैच जीत लिया.
अर्जेंटीना की टीम अमेरिका द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य के सामने कुछ खास नहीं कर पाई. अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिकास क्वालिफायर मका यह मैच टोकंटो में टोरंटो क्रिकेट क्लब में खेला गया. मैच में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
अमेरिका की टीम ने आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए.अमेरिका को प्रणव चेत्तीपलायाम अरुणातेशा और भव्य अमित मेहता ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज प्रणव 43 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़ते हुए 61 रन बनाकर आउट हुए.
A quite incredible day in Toronto for our U19 Men's team today.
– Total of 515/8
– Victory by 450 runs
– 2 individual centuries
– 211 run partnership
– Individual 6 wicket haulWell done to the whole squad and the support staff.
Photos: ICC/Peter Della Penna pic.twitter.com/idsgteEhsE
— USA Cricket (@usacricket) August 15, 2023
अमेरिका के लिए अमित ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 136 रनों की पारी खेली. वहीं रमेश ने 100 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाये. आखिर में अर्जुन महेश ने 44 गेंदों पर तेजी से 67 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज अमोघरेड्डी ने 30 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. वहीं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेली.
जवाब में अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. USA की तरफ से आरिन सुशील नदकर्णी ने छह ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए.अर्जेंटीना की तरफ से थेयो बेरुगडेनहिल ने सबसे अधिक 18 रन बनाये.