England Domestic One-Day Cup 2023: इंग्लैंड में खेले जा रहे डोमेस्टिक वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा ने 11 अगस्त को टॉनटन में खेले गये मैच (Somerset vs Sussex, Group B) में समरसेट के खिलाफ खेलते हुए ससेक्स के लिए अपना दूसरा शतक जड़ा. मुकाबले में 319 रनों का पीछा करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ससेक्स की तरफ से 113 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए. पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़ डाले. पुजारा मुकाबले में तब बैटिंग करने आये जब ससेक्स का स्कोर 47/2 बनाकर संघर्ष कर रहा था.
Somerset vs Sussex, Group B
मैच (Somerset vs Sussex, Group B) में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 318/6 रन का स्कोर खड़ा किया. पहले खेलते हुए टीम के लिए एंड्रयू ने 130 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 119 रन की पारी खेली. कर्टिस कैंपर ने भी शतक जड़ा और 82 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल रहे. कैंपर और एंड्रयू दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 163 रन की जबरदस्त साझेदारी की.
ससेक्स के लिए, फिन हडसन-प्रेंटिस ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट 50 रन देकर चटकाए. जबकि जैक कार्सन ने दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ससेक्स ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच (Somerset vs Sussex, Group B) अपने नाम कर लिया. टॉम अलसोप और ओली कार्टर ने क्रमशः 60 रन (58 गेंद) और 44 (34 गेंद) का योगदान दिया. वहीं चेतेश्वर पुजारा 117 (113 गेंद) रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे.