Home SPORTS रसेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अफरीदी की टीम के जबड़े से छीना फाइनल, टाइगर्स ने जीता टी20 कनाडा का खिताब

रसेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अफरीदी की टीम के जबड़े से छीना फाइनल, टाइगर्स ने जीता टी20 कनाडा का खिताब

0
रसेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अफरीदी की टीम के जबड़े से छीना फाइनल, टाइगर्स ने जीता टी20 कनाडा का खिताब

Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final: रसेल के आखिरी गेंद पर लगाये छक्के की मदद से मॉनट्रियल टाइगर्स ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 (Global T20 Canada) का खिताबा अपने नाम कर लिया। ब्रैम्पटन (AA Centre, Brampton, Ontario) में खेले गए फाइनल मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने सरे जगुआर्स को 5 विकेटों से मात देकर फाइनल में जीत दर्ज की।

Global T20 Canada 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे जगुआर्स (Surrey Jaguars) की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन (220 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया।

Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final

फाइनल मैच (Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final) में मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रिस लिन का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ| टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और जतिंदर सिंह की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 35 रन ही जोड़ सकी।

ओपनर मोहम्मद हारिस ने 22 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जतिंदर सिंह ने 57 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए नाबाद 56 रन की पारी खेली। आखिर में अयान खान ने भी 15 गेंद पर तेजी से 26 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से टीम 20 ओवर के खेल में महज 130 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की शुरूआत भी खराब रही। फाइनल में टीम के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान क्रिस लिन ने 35 गेंद पर 31 रन की धीमी पारी खेलकर पारी को संभाला। हालांकि इसके बावजूद 61 रन तक 4 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी|

निचले क्रम में टूर्नामेंट के हीरो शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने रदरफोर्ड का अच्छा साथ दिया और सिर्फ 6 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आंद्रे रसेल ने दो छक्का (आखिरी गेंद पर सिक्स) लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया।