VIDEO:टूटा युवराज के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, अफगानी बैटर ने 1 ओवर में 7 छक्के जड़ कूटे 48 रन, रचा इतिहास

काबुल प्रीमियर लीग: अफगानिस्तान से आने वाले 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) क्रिकेट जगत में एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। काबुल प्रीमियर लीग में बल्ले से तबाही मचाते हुए सदिकुल्ला अटल ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए| इसके साथ ही 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने टीम इंडिया के पूर्व बैटर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

गौरतलब है कि युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में इंटरनेशनल मुकाबले में 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे। वहीं 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान में लोकल टी20 लीग में 7 छक्के लगाकर युवराज को पछाड़ दिया।

काबुल प्रीमियर लीग में किया कमाल

दरअसल, फ़िलहाल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ‘काबुल प्रीमियर लीग’ का आयोजन हो रहा है। काबुल टी20 लीग में 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल शाहीन हंटर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। 29 जुलाई को 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने अबासिन डिफेंडर्स टीम के खिलाफ गेंदबाज आमिर जजई के एक ओवर में 7 छक्के लगाए। मैच में गेंदबाज की हर एक बॉल को सदिकुल्लाह ने बाउंड्री के पार भेजा।

ओवर में सेदिकुल्लाह अटल ने 7 छक्के लगाए। उसमें 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने कुल 48 रन बटोरे। इस ओवर में कुल 7 छक्के लगाये गये। पहली बॉल नोबॉल थी जिस पर छक्का लगा। इस पर टीम को 7 रन मिले। फिर एक बॉल वाइड होकर बाउंड्री में चली गई। इस पर 5 रन बने। इस तरह एक ओवर में कुल 48 रन बने।

ओवर का पूरा हाल
पहली गेंद- नो बॉल – 6 रन (कुल 7 रन)
पहली गेंद- वाइड- 4 रन (कुल 5 रन)
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेद- 6 रन
छठी गेंद- 6 रन