Major League Cricket 2023: सिएटेल ऑर्कास (Seattle Orcas) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वालीफायर (Seattle Orcas vs Texas Super Kings, Qualifier (1 v 2)) में सिएटेल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 9 विकेटों से पराजित किया। पहले क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। जवाब में सिएटेल (Seattle Orcas) ने टार्गेट को 15 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। Seattle Orcas की तरफ से क्विंटन डी कॉक को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Seattle Orcas vs Texas Super Kings, Qualifier (1 v 2)
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| हालांकि पहले खेलने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 66 रन तक ही टेक्सास की आधी टीम पवेलियन लौट गई। डेवोन कॉनवे ने 19 गेंद पर 24 और कोडी चेट्टी ने 21 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया।
टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 5 और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर 16 रन का ही योगदान दे सके। निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने 25 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टेक्सास की टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। सिएटेल ऑर्कास की तरफ से एंड्रु टाई ने सिर्फ 32 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए और इमाद वसीम ने भी 2 विकेट हासिल किये।
Quinton De Kock's pickup shots are one of the delights to watch! pic.twitter.com/Ir6wifm4kC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2023
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी सिएटेल ऑर्कास (Seattle Orcas) की शुरुआत धमाकेदार रही और टीम को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई। हालांकि टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर ही नौमान अनवर के रूप में लग गया|
शुरुआती झटके के बाद क्विंटन डी कॉक और शेहान जयसूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से मैच एकतरफा कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। क्विंटन डी कॉक ने इस दौरान 50 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 और शेहान जयसूर्या ने 34 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए।