पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
शनिवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल के 37वें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाजों आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए. जेसन होल्डर और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के चलते पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
होल्डर ने लिए 3 विकेट
तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने पंजाब को शुरूआती झटके देकर टीम को बैकफुट पर ला दिया. होल्डर ने राहुल को 15, अग्रवाल को 5 और दीपक हुड्डा को 13 रन के स्कोर पर आउट किया. उन्होने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए.
राशिद के आगे गेल फिर फेल
फटाफट क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले क्रिस गेल राशिद खान के आगे फिर से चित हो गए. राशिद ने टी20 क्रिकेट में छठी बार उनका शिकार किया. गेल 17 गेंदो पर केवल 14 रन ही बना सके. राशिद ने 4 ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिया. राशिद ड्वेन ब्रावो (7) के बाद गेल को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Most times dismissing Chris Gayle in T20 cricket:
7 – Dwayne Bravo
6* – Rashid Khan
6 – Harbhajan Singh
5 – R Ashwin
5 – Mohammad Hafeez
5 – Shane Watson
5 – Sunil Narine#SRHvsPBKS— CricTracker (@Cricketracker) September 25, 2021
राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया. राशिद के नाम 278 टी20 मैच में 386 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं शाकिब ने 385 विकेट लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (502 मैच में 546 विकेट) के नाम दर्ज हैं.
समद भी चमके
कश्मीर के रहने वाले अब्दुल समद ने अहम मौके पर बड़ा विकेट लेकर दिल जीत लिया. समद ने 27 रन पर खेल रहे मोर्कम को आउट किया. उन्होने 1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया.