Home SPORTS VIDEO: 6 छक्के जड़ रसेल ने मचाई तबाही, 12 गेंद पर 60 रन कूट तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, टीम को मिली चौथी हार

VIDEO: 6 छक्के जड़ रसेल ने मचाई तबाही, 12 गेंद पर 60 रन कूट तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, टीम को मिली चौथी हार

0
VIDEO: 6 छक्के जड़ रसेल ने मचाई तबाही, 12 गेंद पर 60 रन कूट तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, टीम को मिली चौथी हार

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 9वें मैच का आयोजन Church Street Park, Morrisville में किया गया| 9वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 6 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। लीग के 9वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने को 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 177/4 रन बनाकर जीत हासिल की। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) कके आंद्रे रसेल को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।

Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders

मैच (Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders) में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले नाईट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की शुरूआत खराब रही|

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने महज 11 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्मुक्त चंद ने एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 21 गेंद पर 18 रन बनाए। पिछले कई मैचों से फ्लॉप चल्र रहे रिली रोसो ने 30 गेंद पर 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली।

आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर नाबाद 70 रन कूटे

https://twitter.com/bojackchan_4/status/1682204723414466560

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई। 68 रन तक 4 विकेट गिरने के बाद रसेल ने टीम की ढहती पारी को संभाला। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन कूट दिए| रसेल ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वॉशिंगटन की तरफ से मोइसिस हेनरिक्स ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही| वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गौस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) की तरफ से शुरुआती 5.2 ओवर में 68 रन जोड़ दिए।

एंड्रीज गौस ने इस दौरान सिर्फ 15 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन का योगदान दिया। वहीं शॉर्ट ने 35 गेंद पर 03 चौके और छक्का जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 29 और ओबस पियनार ने 17 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।