ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहेएसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप (ACC Emerging Teams Cup 2023) के छठे मैच में अफगानिस्तान ‘ए’ (Afghanistan A) ने श्रीलंका ‘ए’ को रोचक मुकाबले में 11 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan A) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 252/9 रन बनाये| जवाब में श्रीलंकाई टीम 38.5 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज मिनोद भानुका ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली| भानुका को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप ए के छठे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान (Afghanistan A) की टीम ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया| अफगानिस्तान की तरफ से रियाज़ हसन ने सर्वाधिक 82 रन और नूर अली जादरान ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अफगानिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलिखिल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंकाई टीम की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 56 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये| वहीं लाहिरू समरकून और दुशान हेमंता ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही| अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के 31 के स्कोर तक चार एवं 97 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गये। हालाँकि मध्यक्रम के बल्लेबाज मिनोद भानुका ने जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला| भानुका ने आठवें विकेट के लिए दुशान हेमंता (31) के साथ 98 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की| हालांकि ये दोनों ही टीम को अंत में जीत तक नहीं पहुंचा सके।
229 के स्कोर पर नौवें विकेट के तौर पर भानुका आउट हो गये| भानुका के आउट होने के बाद 241 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम 67 गेंद शेष रहते ऑल आउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से मोहम्मद इब्राहिम ने 52 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा मोहम्मद सलीम एवं जिया उर-रहमान ने क्रमशः 47 और 44 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) के ग्रुप ए में अफगानिस्तान (Afghanistan A) की यह दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है, वहीं पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम की यह पहली हार है। ग्रुप ए में श्रीलंका, अफगानिस्तान (Afghanistan A) और बांग्लादेश के अलावा ओमान की ए टीम शामिल है।