Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सस सुपर किंग्स ने जीत के साथ की है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 69 रनों से पराजित किया.
मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में टेक्सस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए. जवाब में लॉस एंजेलिस की टीम सिर्फ 14 ओवरों में महज 112 रनों पर सिमट गई. टीम की इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का अहम योगान रहा.
Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match
मेजर क्रिकेट लीग में कुल छह टीमें हैं जिसमें से चार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की हैं. पहला मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टीमों के बीच ही खेल गया. आईपीएल में RCB के बल्लेबाज डुप्लेसी को एमएलसी में सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लरखा है और टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
कॉन्वे, मिलर ने ठोके अर्धशतक
मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉन्वे और डेविड मिलर विस्फोटक पारियां खेली. Texas Super Kings के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई.
We want more of this from Mohammad Mohsin today, he's an excellent all-rounder! He's playing for Texas Super Kings under Faf du Plessis 💛 #MajorLeagueCricket #MLC2023 https://t.co/xcaiPuFOFs
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 14, 2023
हालांकि कप्तान प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके. वहीं अफ्रीका के धुरंधर डेविड मिलर ने 42 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. सुपर किंग्स ने लाहिरू मिलांथा ने 17 रन और मिलिंद कुमार दो रन ही बना सके.
अंत में मिचल सैंटनर ने 14 गेंदों पर 02 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 21 रन, ड्वेयन ब्रावो ने छह गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लॉस एंजेलिस की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो सफलता अर्जित की.टीम को रसेल नहीं दिला सके जीत
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Angeles Knight Riders की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. लॉस एंजेलिस की तरफ से आंद्रे रसेल ने टीम को जीत दिलाने का काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. रसेल ने 34 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 55 रन बनाए.
टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्मुक्त चंद, और राइली रुसो चार-चार रन से आगे नहीं जा सके. वहीं नितिश कुमार भी खाता नहीं खोल सके. शुरुआती ओवर्स में ही लॉस एंजेलिस ने 20 रनों पर चार विकेट खो दिए थे.
पाकिस्तान के मोहसिन ने किया कमाल
सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के लिए मोहम्मद मोहसिन ने कमाल की गेंदबाजी की. पाक के गेंदबाज मोहसिन खान ने तीन ओवरों में आठ रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. मोहसिन पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखते हैं. रस्टी थेरोन और जेर्राल्ड कोएट्जी ने दो-दो विकेट लिए.काल्विन सेवेज और ब्रावो ने एक-एक विकेट चटकाया.