Home SPORTS 7 महीने बाद ऋषभ पंत की मैदान में धमाकेदार वापसी, दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दिखाई अद्भुत फिटनेस

7 महीने बाद ऋषभ पंत की मैदान में धमाकेदार वापसी, दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दिखाई अद्भुत फिटनेस

0
7 महीने बाद ऋषभ पंत की मैदान में धमाकेदार वापसी, दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दिखाई अद्भुत फिटनेस

ऋषभ पंत Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Rishabh Pant का पिछले साल अपने घर को जाते हुए भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. रात में जाते हुए एक्सीडेंट के दौरान कार में आग लगने के बाद ऋषभ ऋषभ पंत Rishabh Pant ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. घटना के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत Rishabh Pant गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें घुटने का ऑपरेशन तक कराना पड़ा.

फ़िलहाल टीम इंडिया का धुरंधर ऋषभ पंत Rishabh Pant बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब कर रहा है. पिछले काफी लंबे समय से ऋषभ चोट की वजह से लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों दिल्ली बोर्ड के पदाधिरकारी पंत से मिले और बताया था कि वे उम्मीद के मुताबिक तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऐसे में पंत के आईपीएल 2024 तक मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है.

वहीं भारत में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले बेंगलुरु में खेले गए. इस दौरान ऋषभ पंत भी सेमीफाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे. वे टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मस्ती करते हुए दिखे. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज में है. जहाँ भारत और वेस्टइंडीज दोनों के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. टी 20 में कप्तान बनाये गये हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम से बाहर हैं.

Image

हालांकि वे वनडे और टी20 सीरीज में दिखेंगे. वनडे के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू होने हैं. इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी. दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत काफी फिट और कूल दिखाई दिए. एक्सीडेंट के बाद पंत ने कड़ी मेहनत को खुद को फिर से क्रिकेट में वापसी के लिए काफी हद तक तैयार कर लिया है.

बीसीसीआई के पदाधिकारी ने पिछले दिनों बताया था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Rishabh Pant की चोट में सुधार हो रहा है. लेकिन ऋषभ पंत Rishabh Pant के विकेटकीपिंग करने के लिए फिट होने में 3 महीने लगेंगे या 6 महीने. अभी इस बारे में कुछ नहीं जा सकता है. उम्र को देखते हुए अभी उनके पास काफी क्रिकेट बाकी है. ऐसे में कोई भी जल्दबाजी उनको लेकर नहीं की जाएगी. ऋषभ पंत Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में खास प्रभाव छोड़ा. ऋषभ पंत Rishabh Pant की अनुपस्थिति में केएस भरत को खेलने को मौका मिला, लेकिन भरत अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं.