Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ| Nellai Royal Kings vs Siechem Madurai Panthers, Eliminator में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने अंतिम गेंद पर सियाचिम मदुरई पैंथर्स को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही नेल्लाई रॉयल किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है|
राजगोपाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं करीबी हार के बाद मदुरई पैंथर्स की टीम का सफर TNPL में खत्म हो गया है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। एलिमिनेटर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में मदुरई पैंथर्स की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रन ही बना पाई। निधिश राजगोपाल को धुआंधार पारी के लिए एलिमिनेटर में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Nellai Royal Kings vs Siechem Madurai Panthers, Eliminator
मैच में सियाचिम मदुरई पैंथर्स के कप्तान हरि निशांत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही| टीम ने महज 11 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान अरुण कार्तिक ने 12 गेंद पर 18 रन बनाकर कुल 33 के स्कोर पर चलते बने। मिडिल ऑर्डर में अजितेश गुरुस्वामी और निधिश राजगोपाल ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
राजगोपाल ने जड़े 06 छक्के, खेली 76 रन की पारी
अजितेश ने 30 गेंद पर 50 और राजगोपाल ने 50 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की धुआंधार पारी खेली। निचले क्रम में ऋतिक ईस्वरन ने भी 10 गेंद पर 3 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 29 रन बनाए। Nellai Royal Kings की तरफ से गुर्जप्नीत ने दो विकेट जबकि सरवनन, स्वप्निल, अजय और मुरगन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया|
सुरेश लोकेश्वर, विष्णू आदित्य व स्वप्निल सिंह की तूफानी पारियां
विशाल टार्गेट का पीछा करने उतरी मदुरई पैंथर्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही| टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर ने 26 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 40 रन बनाकर टीम को एक तेज शुरूआत दी। मिडिल ऑर्डर में विष्णू आदित्य (73 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के)और स्वप्निल सिंह (48 रन, 30 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) ने भी जबरदस्त पारी खेली।
आखिरी गेंद पर हारी Siechem Madurai Panthers की टीम
मध्यक्रम में जिम्मेदारी उठाते हुए विष्णू आदित्य ने 50 गेंद पर 73 और स्वप्निल सिंह ने 30 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे| ऐसे में क्रीज पर मौजूद सरवनन सिर्फ एक ही छक्का लगा पाए| इस तरह से उनकी टीम लक्ष्य के बेहद करीब आकर आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई।