सिराज़ ने दिखाई दरियादिली, इस लड़के को गिफ्ट किया बैट और जूता, वजह दिल जीत लेगी, VIDEO

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आपस में एक मैच खेला जिसमें बारबाडोस के लोकल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और भारतीय खिलाड़ियों की मदद की. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इन खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और दिल जीतने वाला काम किया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.

सिराज ने गिफ्ट किया बल्ला और जूते

बारबाडोस के लोकल खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अभ्यास में मदद की और इसके बदले में टीम के खिलाड़ियों ने भी उनकी मदद की. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बारबाडोस के एक लोकल खिलाड़ी को अपना बल्ला गिफ्ट किया तो वहीं एक को अपने जूते तोहफे में दिए. खिलाड़ियों के सामान काफी महंगे होते हैं लेकिन सिराज ने गिफ्ट करते समय बिल्कुल भी इस बारे में नहीं सोचा कि वह कितना कीमती सामान तोहफे में दे रहे हैं. बीसीसीआई ने जो वीडियो ट्विट किया है उसमें सिराज ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने दो दिन तक काफी मदद की.

वहीं इशान किशन एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी के टिप्स देते नजर आए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी गेंदबाजी टिप्स दिए. अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाईं.