श्रीलंकाई शेर मलिंगा के वाइफ तान्या परेरा का जन्म श्रीलंका में हुआ था हालांकि, बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया कॉलेज लाइफ से ही तान्या को डांस का बहुत शौक था. इसलिए वो एक प्रोफेशनल डांसर है जो ऑस्ट्रेलिया में चीयरलिडर का काम भी कर चुकी है.
हालांकि बाद में वापस श्रीलंका आने के बाद तान्या परेरा एक डांस कंपनी की मैनेजर बन गई.मलिंगा तान्या परेरा को देखकर पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे और बाद में ये सफर शादी तक पहुंच गया. मलिंगा और तान्या की शादी 22 जनवरी 2010 में हुई और अभी दोनों के दो बच्चे है.
मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं. वे पॉलिस्टर के कपड़े सिलती हैं. मलिंगा के 10 सालों से यहां नहीं आने की बात बताते हुए स्वर्णा कहती हैं, शायद वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ पसंद आ गई है. मलिंगा दस सालों से अपने घर नहीं गये हैं.
मलिंगा के मां बाप आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं. श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज मलिंगा के मां बाप गाले के रथगामा कस्बे में एक मंजिला मकान में रहते हैं. एक आम घर जहां लकड़ी का दरवाजा तो है, लेकिन वह भी चरमराया हुआ. मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं.
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज मलिंगा गांव छोड़ हमेशा के लिए शहर में ही शिफ्ट हो गए”. उन्होंने वहीं शादी की और अपनी पत्नी के साथ रहने लगे. मलिंगा अपनी वाइफ और दोनों बच्चों के साथ कोलंबो में रहते हैं. शुरुआत में मलिंगा की मां बैंक में काम करती थी. माँ को जब बेटे मलिंगा की याद सताती है तो कोलंबो बेटे से मिलने चली जाती हैं.