Duleep Trophy 2023: दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के क्वार्टरफाइनल्स मुकाबले बैंगलोर और अलुर में खेले जा रहे। पहले क्वार्टरफाइनल में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया| Central Zone vs East Zone, 1st Quarter-Final में सेंट्रल जोन ने 170 रन से जीत दर्ज की| वहीं दूसरे मैच में नॉर्थ जोन एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर है।
सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन
अलुर में चल रहे पहले क्वार्टरफाइनल (Central Zone vs East Zone, 1st Quarter-Final) में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि ईस्ट जोन की टीम 170 रन से मुकाबला हार गयी|पहले क्वार्टरफाइनल दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने 64/0 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और पूरी टीम 239 रनों पर सिमट गई|
शहबाज अहमद और इशान पोरेल का धमाल
सेंट्रल जोन के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाये लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। रिंकू सिंह का विकेट रियान पराग ने हासिल किया। अंत में सारांश जैन ने 32 रनों की अहम पारी खेली ईस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में शहबाज अहमद और इशान पोरेल को 3-3 विकेट प्राप्त हुए।
300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की शुरुआत खराब रही है। दिन का खेल खत्म होने पर ईस्ट जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं और लक्ष्य से अभी भी 231 रन दूर है। मैच के तीसरे दिन ईस्ट जोन की टीम 129 रन पर सिमट गयी|
सौरभ कुमार ने झटके कुल 11 विकेट
दूसरी पारी में सेंट्रल जोन की तरफ से आवेश खान ने एक विकेट जबकि सौरभ कुमार ने 08 विकेट हासिल किये| रिंकू सिंह ने पहली पारी में 38 रन बनाये| रियान पराग ने मैच में 33 और 13 रन का योगदान दिया| आवेश खान ने सेंट्रल जोन की तरफ से चार विकेट मैच में हासिल किये|