Maharashtra Premier League: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (Mharashtra Premier League 2023) के 15वें मुकाबले (Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15) में कोल्हापुर टस्कर्स ने जीत दर्ज की.
Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15
मैच (Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15) में केदार जाधव की कप्तानी वाली कोल्हापुर टस्कर्स की टीम ने राहुल त्रिपाठी की कप्तानी वाली ईगल नाशिक टाइटंस को 9 विकेट से रौंदा. बारिश के चलते मैच (Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15) 10-10 ओवर का कर दिया गया.
Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15
पहले खेलते हुए नाशिक की टीम नौ विकेट पर 88 रन ही बना सकी. इंगल नाशिक की टीम ने आखिरी सात गेंद के अंदर एक रन जोड़ते हुए छह विकेट गंवाए. मनोज यादव ने Kolhapur Tuskers की तरफ से आखिरी ओवर फेंका और हैट्रिक समेत चार विकेट हासिल किये. जबकि अन्य दो विकेट रन आउट और रिटायर्ड आउट के जरिए पवेलियन लौटे. जवाब में कोल्हापुर की टीम ने ओपनर अंकित बावने (27 गेंद में 62 रन) के नाबाद अर्धशतक के दम पर मैच अपने नाम कर लिया.
Kolhapur Tuskers vs Eagle Nashik Titans, Match 15
पहले बैटिंग करते हुए नाशिक की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. टीम के लिए पहले विकेट के लिए सिद्धेश वीर (34) और मंदार भंडारी (27) ने चार ओवर में 43 रन कूट दिए. टीम के कप्तान राहुल त्रिपाठी पांच ही रन बना सके. धनराज शिंगे ने सात गेंद में एक चौका और छक्का लगाकर स्कोर को आठवें ओवर में 75 तक पहुंचा दिया.
इसके बाद आखिर के दो ओवर्स में टीम लगातार विकेट गंवाती रही. 8.5 ओवर के खेल के बाद नाशिक का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन था. ऐसे में नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभम नगावड़े ने रिटायर्ड आउट हुए. उनके रिटायर होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.
मनोज यादव की हैट्रिक
आखिरी ओवर फेंक रहे मनोज यादव ने पहली ही गेंद पर कौशल तांबे को खाता खोले बिना आउट किया. यादव ने अगली व ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन बनाया. मगर अगली तीन गेंद में सिद्धेश वीर, आदित्य राजहंस (0) और प्रशांत सोलंकी (0) आउट हो गए और मनोज ने इस तरह से TNPL में हैट्रिक पूरी की. ओवर व पारी की आखिरी गेंद पर अक्षय वाईकर रन आउट हुए. मनोज यादव ने दो ओवर में 6 रन देकर हैट्रिक समेट पांच विकेट हासिल किये.
केदार जाधव की टीम जीती
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हापुर ने कप्तान जाधव को चौथे ओवर की पहली गेंद पर गंवा दिया. केदार जाधव सिर्फ सात रन बना सके. इसके बाद बावने और नौशाद शेख ने मोर्चा संभाला. बावने और नौशाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इस तरह से दोनों ने मिलकर टीम को छह गेंद रहते जीत दिला दी. बावने की पारी में 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा तो शेख ने एक छक्का लगाया. बावने ने अपनी पारी में एक ओवर में लगातार छह चौके भी जड़े.