ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड हरारे (Harare Sports Club, Harare) में नेपाल और वेस्टइंडीज के मध्य मुकाबला खेला जा रहा है. वर्ल्डकप क्वालीफायर के 9वें मैच (West Indies vs Nepal, 9th Match, Group A) में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 339 रन बनाए.
नेपाल के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. वेस्टइंडीज ने अपने 2 विकेट सिर्फ 9 रन पर गंवा दिए. इसके बाद 55 रन तक अनुभवी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग भी पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद कप्तान शाई होप और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने टीम की ढहती पारी को संभालने का दारोमदार संभाला. दोनों ने नेपाल के बॉलिंग अटैक पर हमला बोला और सिर्फ 47 गेंदों में दोनों ने 50 रन जोड़ लिए.
निकोलस और होप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर तक टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. टीम के कप्तान होप फिफ्टी के बाद अगली 34 गेंदों में शतक तक पहुंच गए. निकोलस पूरन ने शतक के लिए 81 ही गेंद खेली. आखिरी 10 ओवरों में वेस्टइंडीज ने तेजी से रन बनाए और 46.1 ओवर तक टीम 300 तक पहुंच गई. विंडीज कप्तान होप ने अपनी पारी में 3 छक्के और 10 चौके लगाए. वहीं निकोलस पूरन ने भी अपनी शतकीय पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए.
इन दोनों के बाद रोवमैन पॉवेल ने तेजी से 14 गेंदों में 29 रन बनाए और जेसन होल्डर ने भी 10 गेंदों में 16 रन बनाए. टीम की तरफ से होप ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन ने 84 गेंदों में 115 रनों की तूफानी पारी खेली. इस तरह से शुरुआती झटकों से उभरते हुए स्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.