Home SPORTS VIDEO: 66666..38 साल के केदार जाधव ने मचाया बवंडर, 14 गेंद पर कूटे 62 रन, टीम को दिलाई शाही जीत

VIDEO: 66666..38 साल के केदार जाधव ने मचाया बवंडर, 14 गेंद पर कूटे 62 रन, टीम को दिलाई शाही जीत

0
VIDEO: 66666..38 साल के केदार जाधव ने मचाया बवंडर, 14 गेंद पर कूटे 62 रन, टीम को दिलाई शाही जीत

Maharashtra Premier League: महाराष्ट्र में भी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) का रोमांच जारी है. एमपीएल के आठवें मैच में 38 साल के केदार जाधव ने बल्ले से बवाल मचा डाला. केदार ने एमपीएल में कोल्हापुर टस्कर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मैच (Solapur Royals vs Kolhapur Tuskers, Match 8) में जाधव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में सोलापुर रॉयल्स (Solapur Royals) की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 160 रन बना सकी. Solapur Royals को मैच में 26 रन से हार का मुंह देखना पड़ा.

महाराष्ट्र में खेले गये मैच (Solapur Royals vs Kolhapur Tuskers, Match 8) में केदार जाधव और अंकित बावने कोल्हापुर टस्कर्स के लिए ओपनिंग करने आए. दोनों ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 154 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई.

47 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के से 63 रन बनाकर अंकित बावने आउट हुए. RCB के धुरंधर केदार जाधव ने 52 गेंदों में 11 चौके व तीन छक्के से 85 रनों की पारी खेल डाली. इस तरह से कोल्हापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोलापुर रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. Solapur Royals के 104 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर गये. यहीं से कोल्हापुर की टीम गेंदबाजी में हावी नजर आने लगी और सोलापुर की टीम 20 ओवरों के अंत तक लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी.

सोलापुर ने अंत तक 8 विकेट पर 160 रन बनाए. Solapur Royals vs Kolhapur Tuskers, Match 8 में 26 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा. सोलापुर के लिए सबसे अधिक 44 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 53 रन प्रवीण देशेत्ति ने बनाए. वहीं कोल्हापुर के लिए सबसे अधिक चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट मनोज यादव ने लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here