अरशद वारसी बॉलीवुड के एक सफल अभिनेताओं में से एक हैं.
अरशद वारसी ने फिल्मों में लगभग सभी तरह के किरदार निभाए हैं. बड़े पर्दे पर अरशद वारसी को एक हास्य कलाकार के रूप में ज्यादा पहचान हासिल हुई. मुन्नाभाई’ में निभाए गए सक्रिट के किरदार ने अरशद वारसी को एक नई पहचान दिलाई थी.
वहीं, अरशद वारसी ने कई उम्दा फिल्मों में अभिनय करके सभी का दिल जीत लिया.बॉलीवुड के सफल एक्टर अरशद वारसी ने बतौर कोरियोग्राफर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म ‘बेताबी’ से अरशद वारसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद अरशद वारसी ने बॉलीवुड की ‘हीरो हिंदुस्तानी’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘जानी दुश्मन’, ‘हलचल’ और ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ मुन्नाभाई एमबीएस, मुन्ना माइकल, जॉली एलएलबी, जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता.
14 साल की उम्र में ही अरशद वारसी ने अपने माता-पिता को खो दिया था. उन्होंने पढ़ाई छोड़कर सामान बेचना शुरू कर दिया. मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में आयोजित मल्हार फेस्टिवल में अरशद वारसी को बतौर जज आमंत्रित किया गया था.
वहां उन्होंने सेंट एंड्रयू कॉलेज की प्यारी सी मुस्कान वाली छात्रा मारिया गोरेटीको देखा जो उस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थीं. वहीं पहली नजर में ही अरशद वारसी खूबसूरत मारिया को अपना दिल दे बैठे थे. पहली नजर में प्यार हो जाने के बाद अरशद ने मारिया को अपने डांस ग्रुप में शामिल होने का प्रस्ताव रखा.
इस तरह मारिया अरशद को असिस्ट करने लगीं. इसके बाद अक्सर दोनों की मुलाक़ात होने लगी. हालांकि मारिया ने अरशद वारसी द्वारा प्यार के बारे में पूछने पर अक्सर मना कर दिया करती थी. मारिया के परिवार वाले शुरुआत से ही इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
क्योंकि उनका मानना था कि फिल्मी लोगों की शादी ज्यादा नहीं टिकती हैं लेकिन अंत में दोनों के परिवार वाले मान गए. आखिरकार 14 फरवरी को वैलेंटाइन वाले दिन दोनों ने एक-दूसरे से मुस्लिम और ईसाई रीति रिवाज से शादी कर ली.