Home SPORTS टीम इंडिया की शेरनियों का धमाल, फाइनल में BAN को रौंद जीता Asia Cup, श्रेयंका ने 15 रन देकर झटके 5 विकेट

टीम इंडिया की शेरनियों का धमाल, फाइनल में BAN को रौंद जीता Asia Cup, श्रेयंका ने 15 रन देकर झटके 5 विकेट

0
टीम इंडिया की शेरनियों का धमाल, फाइनल में BAN को रौंद जीता Asia Cup, श्रेयंका ने 15 रन देकर झटके 5 विकेट

ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023: हॉन्ग कॉन्ग (Mission Road Ground, Mong Kok) में खेले जा रहे टूर्नामेंट में इंडिया-ए ने फाइनल में बांग्लादेश-ए को मात देकर एशिया कप अपने नाम किया. फाइनल (India A Women vs Bangladesh A Women, Final) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ भारतीय गेंदबाजी के समक्ष 96 रनों पर ढेर हो गई.

मैच (India A Women vs Bangladesh A Women, Final) में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरीं कप्तान श्वेता सहरावत और उमा चेत्री की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद कनिका अहूजा के 30 रन और वृंदा दिनेश के 36 रनों की बदौलत टीम 20 ओवरों में 127 रन बनाने में कामयाब रही. बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट चटकाए.

India A Women vs Bangladesh A Women, Final में जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवरों में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की पारी के दौरान सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल कर सके. टीम इंडिया की जीत की हीरो श्रेयंका पाटिल रहीं. स्पिनर श्रेयंका ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये. वहीं मन्नत कश्यप ने भी 3 और कनिका अहूजा ने 2 विकेट अपने नाम किये.

श्रेयंका पाटिल ने Womens Emerging एशिया कप में मचाया धमाल

श्रेयंका पाटिल इस टूर्नामेंट (Womens Emerging) की बेस्ट खिलाड़ी रही. 20 साल की इस ऑफ स्पिनर ने महज 2 मैचों में 9 विकेट चटकाए. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि श्रेयंका ने इस दौरान सिर्फ 15 रन खर्च किए. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ लीग मैच में श्रेयंका ने 2 रन देकर 5 विकेट झटके थे और अब फाइनल में उन्होंने 13 रन देकर 5 विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here