डीकॉक और पोलार्ड ने मचाया गदर, 10 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, रोहित ने बनाए 2 महारिकॉर्ड

अच्छी शुरूआत के बावजूद मुम्बई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

आईपीएल 2021 का 34वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुम्बई ने केकेआर के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए.

मुम्बई की सधी हुई शुरूआत
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 78 रन की साझेदारी की. डीकॉक ने 42 गेंदों पर 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा ने 4 चौको की मदद से 33 रन बनाए.

पोलार्ड ने दिखाया दम
अच्छी शुरूआत के बाद मुम्बई की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. सूर्यकुमार 5, ईशान 12 और क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर आउट हो गए. हांलकी पोलार्ड ने जरूर कुछ बड़े शॉट लगाए. पोलार्ड ने 15 गेंदो पर 2 चौको और 1 छक्की की मदद से 21 रन बनाए.

जिसके चलते मुम्बई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए. केकेआर के लिए कृष्णा औऱ फॉर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए. वहीं एक विकेट सुनील नरेन को मिला.

रोहित का महारिकॉर्ड
इस मैच में 18 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए है. वो आईपीएल किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है.

इसके अलावा इस पारी में रोहित ने 20 रन बनाते ही आईपीएल में 5500 रन बनाने का कारनामा कर लिया है. रोहित के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के नाम आईपीएल में 5500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं.

Leave a Comment