Maharashtra Premier League: आईपीएल में धूम मचाने वाले गायकवाड़ ने कुछ समय पहले शादी की. महिला क्रिकेटर से शादी करने के बाद ऋतुराज काफी टाइम से क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि शादी के बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से फिर ताबड़तोड़ पारी खेली. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले मैच (Puneri Bappa vs Kolhapur Tuskers, Match 1) में चौके-छक्कों की बारिश कर तूफानी फिफ्टी ठोक दी.
Puneri Bappa vs Kolhapur Tuskers, Match 1
बीते दिनों शादी के चलते सलामी बल्लेबाज ऋतुराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की भारतीय स्क्वॉड से बाहर हो गए थे. शादी के बाद पहली बार Ruturaj Gaikwad पुणेरी बप्पा की तरफ से कोल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ खेलने उतरे. MPL के पहले मैच में (Puneri Bappa vs Kolhapur Tuskers, Match 1) में Ruturaj Gaikwad ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया. Ruturaj Gaikwad ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 27 गेंदों पर 64 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
गायकवाड़-शाह के बीच 110 रन की पार्टनरशिप
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टस्कर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से अंकित बावने ने 57 गेंदों में 72 रन जबकि केदार जाधव ने 25 रन जड़े. जवाब में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणेरी की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवन शाह और गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई. मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी.
Ruturaj Gaikwad ने खेली 64 रन की पारी धांसू पारी
Ruturaj Gaikwad की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का VIDEO
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1669401804369715200
क्रिकेटर पत्नी उत्कर्षा के जर्सी नंबर में दिखे गायकवाड़
आखिर में सूजर शिंदे ने यश के साथ मिलकर पुणेरी को 14.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी. गौरतलब है कि Ruturaj Gaikwad गायकवाड़ इस मुकाबले में पत्नी के 13 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में खेलने उतरे थे. दरअसल उनकी पत्नी उत्कर्षा भी क्रिकेटर हैं और उनकी जर्सी का नंबर 13 हैं. वहीं ऋतुराज अक्सर 31 नंबर की जर्सी में ही नजर आए थे, मगर इस बार वो 13 की जर्सी पहने हुए नजर आए.