इंडिया को लगाया 19 करोड़ का चूना, 6666666..अपने वतन में की छक्कों की बारिश, 236 रन बना T20 मैच जीती टीम

Glamorgan vs Surrey, South Group: क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड मे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा टी20 लीग वैटिलिटी टी20 ब्लास्ट का रोमांच चरम सीमा पर है। इसी मे एक ऐसे खिलाड़ी ने जबरदस्त पारी खेली जिसका प्रदर्शन आईपीएल में बेहद ही लचर और निराशाजनक रहा।

पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी जिसे टीम ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन मे काफी महंगे दामों पर खरीदा था वो आईपीएल मे तो फेल रहा| हालांकि अब वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड में खेली टी20 ब्लास्ट मे जमकर चौके छक्के लगा रहा है। आईपीएल के 14 मैच में सैम ने 27.60 की औसत से 276 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी मे 14 मैच खेलते हुए 10.22 की महंगी इकॉनमी से मात्र 10 विकेट ही ले पाए।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन मे प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने सैम करन को काफी महंगे दामों मे अपने टीम मे शामिल किया| हालांकि सैम अपने ऑक्शन प्राइस के हिसाब से आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर सके। आपको बता दें पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.5 करोड़ मे अपनी टीम मे शामिल किया था। वहीं अब टी20 ब्लास्ट मे उनका बल्ला पूरी तरह से फॉर्म मे है। कल 7 जून को टी20 ब्लास्ट मे सर्रे और ग्लेमॉर्गन टीम के बीच जबरदस्त मुकाबले में सैम ने छक्कों की बारिश कर दी।

मैच मे सर्रे टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सैम करन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इसके साथ ही उन्होंने इस मैच मे एक चौके और सात छक्के लगाए। सैम करन ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के 8 गेंद मे ही 46 रन बना लिए थे। जिसमे उनके 7 गगनचुंबी छक्के थे और एक चौका भी था। ये पहली बार नहीं है जब सैम का बल्ला चला है। इससे पहले भी टी20 ब्लास्ट मे लॉर्ड्स के मैदान मे मिडलसेक्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी।

Glamorgan vs Surrey, South Group मैच में सरे ने पहले खेलते हुए 236-2 (20 Ov) रन बनाये| सरे की तरफ से PSL में मुल्तान की तरफ से खेलने वाले Laurie Evans ने 60 गेंद पर 12 चौके 06 छक्के जड़ते हुए 118 रन बनाये| वहीं सैम ने भी 66 रन कूटे| जवाब में Glamorgan की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी|

Leave a Comment