Home SPORTS 19 छक्के-चौके, हारती टीम को जीत दिलाने के लिए कोच ने अकेले उठाया बीड़ा, सबसे तेज शतक ठोक रचा इतिहास

19 छक्के-चौके, हारती टीम को जीत दिलाने के लिए कोच ने अकेले उठाया बीड़ा, सबसे तेज शतक ठोक रचा इतिहास

0
19 छक्के-चौके, हारती टीम को जीत दिलाने के लिए कोच ने अकेले उठाया बीड़ा, सबसे तेज शतक ठोक रचा इतिहास

इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. मुकाबला ग्लैमॉर्गन और मिडिलसेक्स की टीमों के मध्य खेला गया. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़ दिया. साउथ अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के विकेटकीपर क्रिस कुक ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 37 साल की उम्र में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया.

क्रिस कुक ने 41 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के से ग्लैमॉर्गन की तरफ से नाबाद 113 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही कुक ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं अपनी टीम को मिडिलसेक्स के खिलाफ 29 रनों की जीत दिलाई. क्रिस कुक की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए ही घरेलू क्रिकेट में कई सालों से खेलते आ रहे है और लवेल-2 के कोच भी हैं.

मैच में 51 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुक ने कॉलिन इंग्राम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 187 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई. इस दौरान कुक ने 41 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के उडाते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली. वही इंग्राम ने भी 51 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के से 92 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह से इन दोनों के प्रहार से ग्लैमॉर्गन ने पहले खेलते 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स के सलामी बल्लेबाजों ने 146 रनों की ओपनिंग साझेदारी से टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद सलामी बल्लेबाज जो क्रैकनेल 42 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों से 72 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद से टीम के विकेट लगातार अन्तराल पर गिरते चले गए.

क्रैकनेल के अन्य साथी सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाज़ी ने भी 33 गेंदों पर 12 चौके जड़ते हुए 59 रनों की पारी खेली. हालांकि स्टेफन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे मिडिलसेक्स की टीम 5 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. मैच में मिडिलसेक्स की टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

38 गेंदें – क्रिस कुक (ग्लैमोर्गन के लिए) Vs मिडिलसेक्स, 2023
40 गेंदें – टिम सीफर्ट (Northern Districts) Vs ऑकलैंड, 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here