Home SPORTS ‘6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6’,ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने T20 में मचाई तबाही, 34 गेंद पर ठोका शतक, इंग्लैंड में 19 साल बाद..

‘6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6’,ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने T20 में मचाई तबाही, 34 गेंद पर ठोका शतक, इंग्लैंड में 19 साल बाद..

0
‘6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6’,ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने T20 में मचाई तबाही, 34 गेंद पर ठोका शतक, इंग्लैंड में 19 साल बाद..

T20 Blast 2023: इंग्लैंड में फिलहाल T20 Blast 2023 शुरू हो गयी है. लंदन के ओवल (Kennington Oval, London) मैदान में एक बेहद ही जबरदस्त मुकाबला खेला गया. साउथ ग्रुप के तहत सरे और केंट की टीमों की टक्कर हुई.

Surrey vs Kent, South Group मैच में सीन एबॉट (Sean Abbt) ने तहलका मचा दिया है. विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एबॉट ने केवल 34 गेंद पर शतक जमाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. दरअसल, विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एबॉट ने सरे के लिए खेलते हुए केंट के खिलाफ मैच (Surrey vs Kent, South Group) में केवल 34 गेंद पर शतक पूरा किया.

अपनी 110 रन की पारी में एबॉट ने 41 गेंद का सामना किया जिसमें 4 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. आपको बता दें कि इंग्लैंड में यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक है.

यही नहीं सीन एबॉट ने एंड्रयू साइमंड्स के द्वारा 19 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. टी-20 ब्लास्ट में एंड्रयू साइमंड्स ने साल 2004 में मिडलसेक्स के खिलाफ केंट की ओर से खेलते हुए 34 गेंद पर शतक जड़ा था.

टी-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

सीन एबॉट- 34 गेंद, सरे VS केंट, 2023
एंड्रयू साइमंड्स 34 गेंद, केंट VS मिडलसेक्स, 2004
मार्टिन गप्टिल 35 गेंद, वोस्टरशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
स्कॉट स्टायरिस 37 गेंद, ससेक्स VS ग्लॉस्टरशायर, 2012
डैन क्रिश्चियन 37 गेंद, नॉटिंघमशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018

T20 में चौथा सबसे तेज शतक

मैच (Surrey vs Kent, South Group) में सीन एबॉट (SeanAbbott) के द्वारा टी-20 क्रिकेट में लगाया गया यह चौथा सबसे तेज शतक है. टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाया है.

वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पंत ने 32 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर रखा है. वहीं, तीसरा सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड विहान लुब्बे के नाम है, जिन्होंने 2018 में 33 गेंदों पर शतक बनाया था.

मैच (Surrey vs Kent, South Group) में सरे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केंट की टीम 20 ओवर में केवल 182 रन ही बना सकी. मैच (Surrey vs Kent, South Group) में सरे ने 41 रन से जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here