Home SPORTS 14 छक्के-17 चौके, जडेजा-गायकवाड़ ने मचाई तबाही, शतक से चूके कॉनवे, CSK ने कूटे ने 223 रन, RCB-MI को लगा झटका

14 छक्के-17 चौके, जडेजा-गायकवाड़ ने मचाई तबाही, शतक से चूके कॉनवे, CSK ने कूटे ने 223 रन, RCB-MI को लगा झटका

0
14 छक्के-17 चौके, जडेजा-गायकवाड़ ने मचाई तबाही, शतक से चूके कॉनवे, CSK ने कूटे ने 223 रन, RCB-MI को लगा झटका

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 में आज डबल हैडर मुकाबलों में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी।

वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है और चेन्नई का खेल खराब कर सकती है। मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि चेन्नई को आज जीत मिलती है तो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। साथ ही चेन्नई की यह दिल्ली के खिलाफ लगातार चौथी जीत होगी। चेन्नई को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 7 में जीत और 5 में हार मिली है। चेन्नई का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, 67th Match

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे की सलामी जोड़ी चेन्नई के लिए ओपनिंग करने उतरी। कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने पावरप्ले में चेन्नई के लिए बिना कोई विकेट खोए 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Image

इसके बाद गायकवाड़ ने कुलदीप के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे के बीच शतकीय साझेदारी हुई। कॉनवे और ऋतुराज दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

https://twitter.com/VKianForever/status/1659879127904849921

वहीं डेवोन कॉन्वे ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने सबसे तेज 1000 रन पार्टनरशिप के तौर पर पुरे करने के मामले में कोहली-प्लेसिस को पीछे छोड़ा| गायकवाड़ 50 गेंद पर 79 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 7 छक्के और तीन चौके लगाये।

शिवम दुबे नौ गेंद में 22 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। वहीं सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे 87 रन बनाकर एनरिच नोर्त्जे की गेंद पर अमन हाकिम को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। आखिर में जडेजा ने हाथ खोलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की| चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए।

Highest opening stands for CSK
182 – Ruturaj Gaikwad, Devon Conway vs SRH, Pune, 2022
181* – Faf du Plessis, Shane Watson vs PBKS, Dubai, 2020
159 – Murali Vijay, Michael Hussey vs RCB, Chennai, 2011 Final
141 – Ruturaj Gaikwad, Devon Conway vs DC, Delhi, today

Highest opening stands in IPL 2023
172 – Virat Kohli, Faf du Plessis (RCB) vs SRH, Hyderabad
148 – Virat Kohli, Faf du Plessis (RCB) vs MI, Bengaluru
142 – Shubman Gill, Wriddhiman Saha (GT) vs LSG, Ahmedabad
141 – Ruturaj Gaikwad, Devon Conway (CSK) vs DC, Delhi, today

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here