Indian Premier League 2023: हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad ) में बैंगलोर और हैदराबाद के मध्य आईपीएल 2023 का 65वां मैच आयोजित किया गया।
RCB ने जीता टॉस, SRH की पहले बैटिंग
मैच में RCB के आमंत्रण पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने जीत के लिए 187 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।
आखिरी ओवर में RCB की जीत
लक्ष्य का पीछा करनी उतरी Royal Challengers Bangalore के दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से मैच अपने पक्ष में कर लिया। 187 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया है।
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore
मैच में RCB के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। 28 रनों के भीतर हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाये तो राहुल त्रिपाठी ने 15 रनों का योगदान दिया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर 76 रनों की पार्टनरशिप की।
हेनरिक क्लासेन का ताबड़तोड़ शतक
हालांकि मार्करम 20 गेंदों पर कुल 18 रन बना सके। एडेन मार्करम का विकेट गिरने के बाद हेनरिक क्लासेन ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की| इसी दौरान क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
कोहली-प्लेसिस की शतकीय साझेदारी
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन साझेदारी की। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रन जोड़े| दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया।
किंग कोहली ने ठोके 63 गेंदों पर 100 रन
विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर कप्तान फाफ ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 47 गेंदों पर 71 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और माइकल ब्रेसवेल (4 रन) ने मुकाबले को अंतिम ओवर में खत्म किया।
चेन्नई-लखनऊ को लगा झटका
विराट कोहली के इस बेहतरीन शतक से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर किंग्स को भी झटका लगा है। क्योंकि बैंगलोर की इस जीत के साथ इन दोनों टीमों के प्लेऑफ्स में जाने पर ब्रेक लग गया है। प्लेऑफ में जाने के लिए लखनऊ और चेन्नई को अपना आखिरी लीग मैच जीतना बेहद जरुरी हो गया है।
सहवाग के भांजे की जादुई गेंदबाजी
A superb catch from Mayank Dagar & almost a wicket for the debutant but it turned out to be a no ball 😯#TATAIPL | #IPL2023 | #SRHvsLSG pic.twitter.com/h3WRhoYdUE
— CrickBall Sports (@SportsCrickball) May 18, 2023
मैच में प्लेसिस और कोहली ने हर गेंदबाजी की जमकर कुटाई की। हालांकि मैच में मयंक डागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किये। मयंक मैच में सिराज के बाद सबसे किफायती (6.2 की इकॉनोमी) गेंदबाज रहे। मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शमिल किया था, जबकि इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। आपको बता दें कि मयंक डागर, मुल्तान के सुल्तान और भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं।