Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 56th Match: आईपीएल IPL 2023 में बीते गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच ईडन गार्डंस (Eden Gardens, Kolkata) में मुकाबला खेला गया।
लीग के 56वें मैच में चहल (Yuzvendra Chahal) के द्वारा सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के द्वारा 13 गेंदों पर सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक लगाया गया। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान ने मुकाबला 14वें ओवर की पहली गेंद पर ही जीत लिया।
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 56th Match
मुकाबले में टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान संजू ने पहले कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 149/8 का स्कोर ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (10 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (18 रन) के निजी स्कोर पर आउट गए।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर एक छोर पर खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। पिछले मैच के हीरो आंद्रे रसेल ने 10 रन और खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह (16 रन) बनाकर आउट हुए। राजस्थान की तरफ से Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 56th Match में युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किये।
मैच (Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 56th Match) में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ताबड़तोड़ रही। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने नितीश राणा के विरुद्ध 26 रन जड़े| हालाँकि उसके बाद अगले ही ओवर में जोस बटलर रन आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन ने युवा जायसवाल के साथ मिलकर 121 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 98 रन बनाये। वहीं संजू सैमसन ने 29 गेंदों पर 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाये। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है और प्ले ऑफ्स की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। वहीं कोलकाता हार के साथ आईपीएल से बाहर होने की कगार पर आ गयी है|
Player Of The Match: यशस्वी जायसवाल, Yashasvi Jaiswal (RR) – 98 not out off 47 balls
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: यशस्वी जायसवाल, Yashasvi Jaiswal (RR) – Strike Rate of 208.51
Dream11 Gamechanger Of The Match: यशस्वी जायसवाल, Yashasvi Jaiswal (RR) – 133 fantasy points
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: यशस्वी जायसवाल, Yashasvi Jaiswal (RR) – 47.5 MVA points
RuPay On-The-Go 4s: यशस्वी जायसवाल, Yashasvi Jaiswal (RR) – 13 Fours
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: संजू सैमसन, Sanju Samson (RR) – 92 meters
Herbalife Active Catch Of The Match: शिमरोम हेटमायर, Shimron Hetmyer (RR) – Catch to dismiss Jason Roy (KKR)