टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Ishant Sharma (इशांत शर्मा) का जन्म 2 september1988 को दिल्ली भारत की राजधानी में हुआ। Ishant Sharma (इशांत शर्मा) के पिताजी श्री विजय शर्मा जी और माता श्रीमती गिरीधा शर्मा जी है| Ishant Sharma (इशांत शर्मा) की एक बहन भी है जिनका नाम ईवा शर्मा जी है।
Ishant Sharma (इशांत शर्मा) की शुरुआती पढ़ाई गंगा इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली से हुई है इनकी शिक्षा मात्र 10 वीं कक्षा तक ही हुई है । इन्होंने सिर्फ क्रिकेट खेल खेलने का ही लक्ष्य रखा था और उसमे कामयाब भी हुए है। मात्र 18 साल की उम्र मे Ishant Sharma का अंतरराष्ट्रीय टीम मे चयन हुआ। दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत को सन 2007 मे टीम मे चुन लिया गया था।
उत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मीं प्रतिमा ने बास्केटबॉल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। प्रतिमा ने 2003 में 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और प्रतिमा (Pratima) पहली बार एक टूर्नामेंट में मिले थे।
इस टूर्नामेंट में इशांत बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। ईशांत की पत्नी प्रतिमा की हाइट 5 फीट आठ इंच है। उन्होंने फिजिकल एजूकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल कर रखी है।