Harry Brook : आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकात नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया, इस मुकाबले में कोलकात ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, इस मैच का फैसला होने के लिए फैंस को आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अंत में हैदराबाद की टीम ने केकेआर को करारी शिकस्त दी।
𝐘𝐞𝐫 𝐚 𝐰𝐢𝐳𝐚𝐫𝐝, 𝐇𝐚𝐫𝐫𝐲 🧙♂💫
Ladies & Gentlemen, the first 💯 of #IPL2023 🧡👏#KKRvSRH #HarryBrook #IPLonJioCinema #TATAIPL | @SunRisers pic.twitter.com/4nXzSi4ilV
— JioCinema (@JioCinema) April 14, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रुक (Harry Brook) ने आते ही पहले ओवर में उमेश यादव को तीन चौके जड़े, इसके बादज उन्होंने अगले ही ओवर में लॉकी फर्गुसन को दो गगनचुंबी छक्के मारे, इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं रहा और उन्होंने उनके सामने जो भी गेंदबाज आया, अपने बल्ले से जमकर सुताई।
Harry को रोकना मुश्किल हुआ
ब्रूक ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली, उनकी पारी में 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.82 का रहा।
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने केकेआर के गेंदबाजी लाइन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इसी कड़ी में उनका जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शतक की खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे है।
केकेआर के लिए ब्रूक (Harry Brook) को रोकना ही मुश्किल हो गया, वो आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और हैदराबाद के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया, उनके अलावा एडेन मार्करम ने भी अर्धशतक जोड़ा, ब्रूक ने अपनी पारी की शुरुआती काफी तूफानी अंदाज में की थी, उन्होंने 33 रन तो महज 12 गेंदों में ही ठोक दिए थे।
उमेश यादव की गेंद पर सिंगल लेने के बाद ब्रूक (Harry Brook) ने अलग किस्म से अपने शतक का सेलेब्रेशन किया, सिंगल लेने के बाद ही ब्रूक खुशी के मारे मानो पागल ही हो गए और हवा में बल्ला लहरा कर उन्होंने डगआउट की तरफ बैठे हुए अपने कप्तान और टीम मैनेजमेंट का अभिवादन किया।