प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर कुछ रोचक सवाल पूछ लिए जाते हैं.
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए कड़ी परिश्रम करना अत्यंत ही आवश्यक है. ज्यादातर परीक्षाओं में सबसे ज्यादा सवाल सामान्य अध्ययन के पूछे जाते हैं. आज इस लेख में आपके सामने कुछ ऐसे सवाल पेश किए गए है, जिन्हें आमतौर पर परीक्षाओं में पूछा जाता है.
भविष्य में आप सरकरी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह सवाल जरूर पढ़े हो सकता है कि इनमें से कोई एक सवाल आपकी किस्मत की चाबी हो और नौकरी दिलाने में सहायक हो. आइये एक नजर डालते हैं इन सवालों पर-
प्रश्न 1- Airtel का मालिक कौन है ?
उत्तर: एयरटेल कंपनी के मालिक का नाम सुनील भारती मित्तल है। उन्होंने एयरटेल कंपनी की शुरूआत 7 जुलाई, 1995 में की थी।
प्रश्न 2- हमारा शरीर किस उम्र तक बढ़ता है?
उत्तर: महिलाओं का शरीर 16 से 19 व पुरुषों का शरीर 18 से 21 की उम्र तक बढ़ता रहता है।
प्रश्न 3- स्वेज नहर जोड़ती है ?
उत्तर- लाल सागर और भूमध्य सागर को।
प्रश्न 4- विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है ?
उत्तर- महाभारत।
प्रश्न 5– भारत के किस प्रधानमंत्री ने 3 शादी की है ?
उत्तर- मोरारजी देसाई
प्रश्न 6- कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ?
उत्तर- खान अब्दुल गफ्फार खान।
प्रश्न7- सड़क पर पीली पट्टी का क्या मलतब होता है?
जवाब- नेशनल हाईवे
प्रश्न 8- ऐसा कौन-सा जानवर है, जो कभी बीमार नहीं पड़ता?
जवाब- शॉर्क
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
हम इसी तरह आपके लिए और ढेर सारे सवाल लाते रहेंगे। जिससे आपको बहुत कुछ सिखने और समझने का मौका मिलता रहेगा।