Adam Milne : भारत का महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल का रोमांच जारी है, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
Adam Milne ने श्रीलंका के खिलाफ बसाया कहर
दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और IPL की नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहने वाले गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने 5 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली।
🖐️ for Adam Milne! He becomes the third BLACKCAPS bowler to take a T20I five-wicket bag! Sri Lanka all-out for 141.
Scorecard: https://t.co/2BMmCgLarp #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/bhi0S7BYTN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 5, 2023
श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 141 रन ही बना सकी, इसके जवाब में टिम साइफर्ट ने 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 14.4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला डाली।
श्रीलंका टीम 19 ओवरों में सिर्फ 141 रन बनाकर सिमट गई, न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धूल चटा डाली।
Milne has four! 🙌
Follow play LIVE in NZ on @sparknzsport 📺 or with Rova 📻 LIVE scoring https://t.co/2BMmCgLarp #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/ZOSi9iGEn4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 5, 2023
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट और चाड बोव्स ने टीम को 40 रन की ओपनिंग शुरुआत दिलाई, जबकि साइफर्ट ने एक छोर से धमाका जारी रखा और मैच जिताने तक 43 गेंदों पर तीन चौके व छह छक्कों से 79 रनों की नाबाद पारी खेली।
यूजीलैंड ने 14.4 ओवरों में ही एक विकेट पर 146 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर डाला, अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।