Home SPORTS IPL में बल्लेबाजों की उड़ रही थी धज्जियां, 7200 किमी दूर SRH के कप्तान ने ठोका तूफानी शतक

IPL में बल्लेबाजों की उड़ रही थी धज्जियां, 7200 किमी दूर SRH के कप्तान ने ठोका तूफानी शतक

0
IPL में बल्लेबाजों की उड़ रही थी धज्जियां, 7200 किमी दूर SRH के कप्तान ने ठोका तूफानी शतक

Aiden Markram : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा कर आईपीएल में अपने अभियान का शानदार आगाज किया, एक तरफ जहां हैदराबाद की बल्लेबाजी डूब रही थी, ठीक उसी समय सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान ने 7200 किमी दूर तूफानी शतक ठोक दिया।

Markram ने 7200 किमी दूर तूफानी शतक ठोक दिया

साउथअफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, दूसरे मुकाबला में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम (Aiden Markram) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।

ऐडन मार्करम (Aiden Markram) ने मात्र 86 गेंदों में शतक जड़ दिया, आउट होने से पहले मार्करम अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर गए, इससे पहले उनका उच्च स्कोर 96 रन था जो इसी साल श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

ऐडन मार्करम (Aiden Markram) ने 126 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने 110 रन तो मात्र 24 गेंदों पर चौकों और छक्कों की मदद से ही बना दिए।

ऐडन मार्करम (Aiden Markram) को सुनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान नियुक्त किया है, 8 अप्रैल को वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे, अभी उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभाल रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here