Yuzvendra Chahal : भारत का महाकुंभ कहां जाने वाला आईपीएल शुरू हो चुका है आईपीएल (IPL) शुरू होते ही भारतीय धुरंधर ने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इतिहास रच दिया।
इस स्पिनर ने सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ अपनी चालाकी से T20 में तिहरा शतक पूरा कर लिया, यह इतिहास रचने वाले गेंदबाज कोई और नहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं, चहल T20 क्रिकेट में विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
चहल ने इंग्लैंड के धाकड़ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया, इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए।
T20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
भारत के लिए T20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम 300 विकेट हो गए हैं, इसके बाद T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन 287 विकेट के साथ दूसरा पायदान पर हैं।
Yuzvendra Chahal बने T20 में तिहरा शतक जड़ने वाले 16वें खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal T20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज हैं।
ड्वेन ब्रावो(615)
राशिद खान(530)
सुनील नरेन(479)
इमरान ताहिर(469)
शाकिब अल हसन(451)
वहाब रियाज(413)
लसिथ मलिंगा(390)
आंद्रे रसेल(390)
सोहेल तनवीर(389)
शाहिद अफरीदी(347)
मोहम्मद नबी(331)
समित पटेल(321)
क्रिस जॉर्डन(315)
किरोन पोलार्ड(312)
आंद्रे टाई(301) इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए।