Yuvraj Singh Sister and Brother: युवराज सिंह ने क्रिकेट जगत में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान स्थापित किये. युवराज सिंह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई. युवराज सिंह के द्वारा लगाये गये एक ओवर में छह छक्कों को कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भुला सकता है.
बता दें अमरजोत कौर योगराज और नीना की बेटी हैं. ऐसे में अमरजोत रिश्ते में क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं. अमरजोत कौर युवराज सिंह दोनों के बीच सगे भाई-बहनों वाला प्यार है. युवराज सिंह और अमरजोत कौर अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
अमरजोत कौर के अलावा युवराज सिंह के एक सौतेला भाई विक्टर भी है. युवराज सिंह की बहन अमरजोत कौर और विक्टर दोनों ही योगराज सिंह और नीना बुंदेल के बच्चे हैं. युवराज की मां को तलाक देने के बाद योगराज नीना से दूसरी शादी करके अमेरिका चले गए थे.
बता दें कई सालों तक पूर्व क्रिकेटर योगराज और अभिनेत्री नीना दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहे थे. अमरजोत कौर एक टेनिस खिलाड़ी हैं और इसी में अपना करियर भी बनाना चाहती हैं. युवराज सिंह की बहन अमरजोत कौर बेहद खूबसूरत हैं.
युवी की बहन खूबसूरती के मामले में वह बड़ी-बड़ी हिरोइनों को मात देती हैं. वहीं, युवराज सिंह के भाई विक्टर एक्टर हैं. विक्टर ने हॉलीवुड में भी अपनी किस्तम आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल पंजाबी सिनेमा में अपना नाम बना रहे हैं.
युवराज सिंह को भी बचपन में टेनिस खेलने का शौक था, लेकिन पिता की जिद ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया. हालांकि, युवराज सिंह अब कभी-कभी अपनी सौतेली बहन अमरजोत कौर के साथ टेनिस खेल लेते हैं.