Abdullah Shafique : टी-20 के नंबर वन और भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए वह चर्चा में रहे, इस चर्चा से सूर्या बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे, वह लगातार तीन वनडे मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे।
यह अपने में एक अनोखा रिकॉर्ड है, अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) खाता भी नहीं खोल पाए।
Abdullah Shafique चार मैचों में बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया है।
अब्दुल्लाह (Abdullah Shafique) लगातार चार टी20 मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए हैं, यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब कोई बल्लेबाज बिना खाता खोले लगातार चार मैचों में शून्य पर आउट हुआ है।
लगातार तीन बार हुए सिल्वर डक का शिकार
टी20 क्रिकेट में अब्दुल्लाह शफीक एक बार गोल्डन डक तो तीन बार सिल्वर डक का शिकार हुए हैं, इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि अब्दुल्लाह शफीक अभी तक कुल पांच टी20 मैच खेले हैं।
इनमें लगातार चार मैचों में वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं, वहीं, अपने टी20 के डेब्यू मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का आखिरी मैच 27 मार्च को खेला जाना है, यह मैच अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि लगातार चार मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उनकी काबिलियत पर सवाल उठने लगे हैं।