बाबुल का घर छोड़ पिया के घर चलीं स्वरा भास्कर, विदाई के दौरान खूब फूट-फूट कर रोईं

Swara Bhasker : बॉलीवुड दुनिया की दिग्गज अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आप आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो बता देते हैं, स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने होम टाउन दिल्ली में 13 मार्च को शादी रचाई।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक के एक के बाद अपनी शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो भी साझा कि, वहीं अब सोशल मीडिया पर स्वरा का विदाई वीडियो सामने आया है।

स्वरा की विदाई का वीडियो सामने आया है, इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल होती नजर आई, इस वीडियो स्वरा पिंक कलर के हेवी लहंगे दुल्हन अवतार में दिखाई दे रही है।

स्वरा के साथ उनके पति फहद भी और मां इरा भी नजर आ रही है, वीडियो में व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है जो एक कविता पढ़ रहा है।

स्वरा के पिता ने लिखा खास पोस्ट

ट्विटर पर एक्ट्रेस के पिता ने एक पोस्ट साझा किया और लिखा- इस ‘क्षण’ को साझा करने के लिए धन्यवाद @sinjini_m जैसा कि #SwaraBhasker शादी खत्म होने पर पहुंची है / हां… ‘कठोर’ कमांडर के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था, यह वास्तव में एक ‘ खड़ूस पिता’ के लिए भी भावनात्मक रूप से खास पल है.. ‘विदाई’ हमारे प्रिय की।

https://twitter.com/theUdayB/status/1637038349482598401?t=sNaO8g7x3vjBzuwzWBOEjQ&s=19

स्वरा का ससुराल में जोरदार स्वागत

आपको बता दें, एक्ट्रेस की विदाई शनिवार को हिंदी से हुई थी, वहीं देर शाम एक्ट्रेस अपने ससुराल बरेली पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, जैसी ही एक्ट्रेस की गाड़ी ससुराल के दरवाजे पर पहुंची तो आतिशबाजी और ढोल के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।

स्वरा के शादी के फंक्शन दिल्ली में होली के बाद शुरू हुए थे जो हफ्ता भर चले, हल्दी, संगीत, मेहंदी, शादी, कव्वाली नाइट और रिसेप्शन तक शामिल रहा, इस कपल ने 6 जनवरी को पहले ही कोर्ट मैरिज की थी।

खुलासा करीब 40 दिन बाद किया था, इस कपल की लव-स्टोरी की बात करें तो साल 2019-2020 में हुए आंदोलन से शुरू हुई थी, स्वरा (Swara Bhasker) जोर-शोर से छात्रों के बीच नारे लगा रही थी, वहीं से दोनों के विचार मिले थे।

 

Leave a Comment