Home SPORTS सूर्यकुमार या बटलर नहीं, गेल की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय तोड़ सकता है टी20 में सबसे बड़ी 175 रन की पारी का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार या बटलर नहीं, गेल की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय तोड़ सकता है टी20 में सबसे बड़ी 175 रन की पारी का रिकॉर्ड

0
सूर्यकुमार या बटलर नहीं, गेल की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय तोड़ सकता है टी20 में सबसे बड़ी 175 रन की पारी का रिकॉर्ड

क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम सुनते ही दिल में एक ही ख्याल आता होगा, इसका तो सिर्फ नाम ही काफी है, ऐसा ही हैं ना दोस्तों, इस खिलाड़ी को क्रिकेट का लेजेंड कहा जाता है।

गेल भले ही वनडे क्रिकेट और टेस्ट में कुछ खास न कर पाए हों लेकिन टी20 क्रिकेट का उन्हें यूनिवर्स बॉस कहा जाता है, गेल ने टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

इस बल्लेबाज ने 462 टी20 मुकाबलों में कुल 14, 562 रन बनाए हैं और 22 शतक अपने नाम किए हैं, गेल को इस फॉर्मेट का लेजेंड माना जाता है, इसके अलावा गेल के नाम इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है जो 66 गेंद पर नाबाद 175 रन हैं, इस बल्लेबाज ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 एडिशन में ये कमाल किया था।

कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया अब तक गेल का रिकॉर्ड

इसके बाद एरोन फिंच 172 रन, हैमिल्टन मसाकाड्जा 162 रन, ब्रेंडन मैकुलम नाबाद 158 रन और हाल ही में डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 रन ठोके थे, लेकिन अब तक कोई भी बल्लेबाज गेल का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया।

ऐसे में कई का कहना है कि ये रिकॉर्ड जोस बटलर या सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं लेकिन गेल ने किसी और ही बल्लेबाज का नाम बताया है।

जियोसिनेमा के साथ खास बातचीत ‘लेजेंड स्पीक’ में गेल ने भारतीय बल्लेबाज का नाम लिया, हम यहां केएल राहुल की बात कर रहे हैं, राहुल पिछले कुछ समय से लगातार फेल रहे हैं जिसके बाद उनसे उप कप्तानी भी छीन ली गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन ठोक और टीम इंडिया को जीत दिला राहुल ने फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया।

ऐसे में गेल ने कहा कि, केएल राहुल वो बल्लेबाज हैं जो मेरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, मुझे लगता है कि राहुल को उनकी ताकत पर भरोसा नहीं है लेकिन हमने उनकी बल्लेबाजी देखी है और वो कभी कभी बेहद खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसे में मुझे लगता है कि, राहुल इस तरह खेलते गए तो वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, क्योंकि जब वो 15वें या 20वें ओवर तक पहुंचते हैं तो वो बेहद खतरनाक बन जाते हैं।

अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो वो शतक जरूर बनाएंगे और फिर वो 175 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, गेल (Chris Gayle) ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं, कब क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता।

आपको बता दें कि राहुल का भारत की तरफ से आईपीएल में नाबाद 132 रन का स्कोर सबसे बड़ा है जो उन्हें RCB के खिलाफ बनाया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here