हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़,भारत में हुआ। टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी हरलीन देओल के पिता का नाम बघेल सिंह देओल है, जो एक व्यवसायी हैं। वहीं हरलीन की माँ का नाम चरणजीत कौर देओल है। उनके भाई मनजोत सिंह देओल एक डॉक्टर हैं।
https://twitter.com/GemfulWhiffer/status/1636502096597090304
आईपीएल खेल रही हरलीन देओल ने सिर्फ 8 साल की उम्र में अपने भाई और पड़ोस के बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उसके पड़ोसी उसके माता-पिता से शिकायत करने लगते थे कि हरलीन बच्चों के साथ खेल रही है। लेकिन उन्हें अपनी मां का पूरा समर्थन मिला।
इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ टीम के लिए प्रयास किया जहां उनका चयन हुआ। वहां उनका पहला मैच मोहाली के खिलाफ था। हरलीन को बचपन में प्यार से परिवार वाले हैरी कहते थे और बहुत कम उम्र से वह खेल से जुड़ी थी।
वह लड़कों के साथ फुटबॉल खेलना भी पसंद करती थी। हरलीन देओल ने यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई एमसीएम डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से की।
हरलीन देओल ने आईपीएल का पहला मैच Trailblazers की तरफ से साल 2019 में Supernova के खिलाफ खेला था। इस पारी में उन्होंने 100 रनों की दमदार पार्टनरशिप स्मृति मंधाना के साथ पूरी की थी।