Home SPORTS PSL में आया रनों का सैलाब, 6 मैच 145 छक्के और 2610, दुनिया की किसी लीग में नहीं बने ये धाँसू रिकॉर्ड

PSL में आया रनों का सैलाब, 6 मैच 145 छक्के और 2610, दुनिया की किसी लीग में नहीं बने ये धाँसू रिकॉर्ड

0
PSL में आया रनों का सैलाब, 6 मैच 145 छक्के और 2610, दुनिया की किसी लीग में नहीं बने ये धाँसू रिकॉर्ड

PSL में आया रनों का सैलाब, 6 मैच 145 छक्के और 2610, दुनिया की किसी लीग में नहीं बने ये धाँसू रिकॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग में इन दिनों रनों का सैलाब आया हुआ हैशनिवार को पीएसएल का 28वां मुक़ाबला क्वैटा ग्लैडिएटर्स और मु्ल्तान सुल्तान के बीच खेला गयाइस मैच में 33 छक्कों और 45 चौकों की मदद से 515 रन बनेटी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब किसी भी क्रिकेट लीग में एक मैच में इतने रन बरसे हैंपीएसएल में बीते एक साप्ताह जो कुछ हुआ है उसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.

Image

PSL में जमकर बरस रहे रन

पाकिस्तान सुपर लीग की पहचान गेंदबाज़ी के लिए होती आई है. 2016 में शुरू हुई इस लीग में गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता हैलेकिन इस बार मैदान पर मानों गेंदबाज़ों के लिए जीजा आ गया हैशनिवार को खेले गए मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ कायस अहमद ने 4 ओवर में 77 रन खर्च किएवह विश्व के चौथे सबसे महँगे गेंदबाज़ बन गए हैं.

टी20 में सबसे ज़्यादा रन देने वाले गेंदबाज़-

  • 82 रन (4) मैट मैक्रीनैनडर्बीशायर, 2022
  • 81 रन (4) सरमद अनवरसियालकोट, 2011
  • 77 रन (4) बेन सैंडर्सननार्थेंट्स, 2017
  • 77 रन (4) कायस अहमदक्वैंटा ग्लैडिएटर्स, 2022
  • 75 रन (4) कासुन रजिथाश्रीलंका, 2019

टूट गये ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्वैटा ग्लैडिएटर्स और मु्ल्तान सुल्तान के बीच शनिवार को खेले गए हाइवोल्टेज मुक़ाबले में रनों का सैलाब देखनें को मिलामुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन बनाएजो कि पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हैवहीं जवाब में क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट खोकर 253 रन ठोक दिएयह टी20 लीग के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा हाईऐस्ट टोटल हैइस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से 515 रन बनेजो कि किसी भी लीग में बना सबसे बड़ा स्कोर है.

एक मैच में सबसे ज़्यादा रन

  • 515/11 (40) – मु्ल्तान सुल्तान (262/3) v क्वैटा ग्लैडिएटर्स (253/8), 2023
  • 501/12 (40) – टाइटन (271/3) v नाइट (230/9), 2022
  • 497/7 (40) – ऑटेगो (249/3) v सेंट्रल डिस्ट्रीक (248/4), 2016

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुकट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here