Home SPORTS 666666..शेन वॉटसन के छक्कों के तूफ़ान में उड़ा इंडिया महाराजा, फिंच ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, गेल-कैलिस फ्लॉप

666666..शेन वॉटसन के छक्कों के तूफ़ान में उड़ा इंडिया महाराजा, फिंच ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, गेल-कैलिस फ्लॉप

0
666666..शेन वॉटसन के छक्कों के तूफ़ान में उड़ा इंडिया महाराजा, फिंच ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, गेल-कैलिस फ्लॉप

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच में दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. मैच (World Giants vs India Maharajas, 2nd Match) में वर्ल्ड जायन्ट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया.

World Giants vs India Maharajas, 2nd Match

पहले बल्लेबाजी करने उतरे World Giants के सलामी बल्लेबाज गेल महज 4 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर पवेलियन लौट गये. हालांकि इसके बाद आरोन फिंच ने शेन वाटसन के साथ मिलकर धमाका कर दिया. फिंच ने 31 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए ५३२ रन कूट दिए.

वहीं शेन वाटसन ने 32 गेंद पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन की आतिशी पारी खेली.इन दोनों के आउट होने के बाद कैलिस 12 गेंद पर 08 रन बनाये. इरफ़ान ने कैलिस की जबकि तांबे ने वाटसन और फिंच को पवेलियन भेजा.

वर्ल्ड जायंट्स स्क्वॉड- एरॉन फिंच (c), क्रिस गेल, शेन वॉटसन, जैक्स कैलिस, रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन, मोर्ने वैन विक (wk), टिनो बेस्ट, ब्रेट ली, मोंटी पनेसर, क्रिस एमपोफू.

इंडिया महाराजा स्क्वॉड प्लेइंग- रॉबिन उथप्पा (wk), गौतम गंभीर (c), मुरली विजय, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा, प्रवीन तांबे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here