Baahubali : फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में राज करने कटप्पा से तो सभी वाकिफ हैं, कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज की बेटी की पॉपुलैरिटी भी अपने पापा से कम नहीं है।
‘कटप्पा’ की बेटी है हुस्न परी, इस वजह से फिल्मों से रहती हैं दूर
दिव्या सत्यराज काफी हॉट हैं और आय दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, हाल ही में दिव्या ने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है। दिव्या इन तस्वीरों में काफी हॉट लग रहीं हैं।
बताते चलें कि दिव्या काफी फिट हैं और वे एक न्यूट्रीशनिस्ट भी हैं। आय दिन फैंस के साथ इंटरैक्ट होते हुए उन्हें देखा जा सकता है। दिव्या के भी काफी फैंस हैं।
दिव्या की तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्हें भी अपने पिता की तरह ही फिल्मों में काम करना चाहिए। लेकिन इसकी बजाय दिव्या ने बतौर न्यूट्रीशनिस्ट काम करने का फैसला किया है।
दिव्या आय दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहतीं हैं। इसके साथ ही वे अपने पिता की फिल्मों को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती हैं।
दिव्या के पिता सत्यराज की बात करें, तो उन्होंने प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 (Baahubali) में अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। आज भी वे फैंस के बीच कटप्पा के नाम से मशहूर हैं।