Home SPORTS ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट, टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, भारत की मुश्किलें बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट, टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, भारत की मुश्किलें बढ़ी

0
ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट, टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, भारत की मुश्किलें बढ़ी

बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. तीसरे दिन कंगारू टीम को जीत के लिए 76 रन की दरकार थी. जिसे मेहमान टीम ने 18.5 ओवर में प्राप्त कर लिया. हार के बावजूद टीम इंडिया अभी भी सीरीज़ में 2-1 से आगे है.

नहीं दिखा स्पिन मैजिक
तीसरे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन की दरकार थी. जो देखने को नहीं मिला. हांलकी, पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने उस्मान ख़्वाजा को आउट करके भारतीय फैंस को उम्मीद की एक किरण दिखा दी थी.लेकिन ट्रेविस हेड (49) और लाबुशेन (28) ने इसे धूमिल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने केवल 76 मिनट में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई. भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था.

गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. 186 तक टीम के 4 ही विकेट थे, लेकिन 197 तक पूरी टीम ऑलआउट हो गई. भारत ने 2 सेशन बैटिंग की और 163 रन के स्कोर पर सभी 10 विकेट गंवा दिए.

चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर 26, रविचंद्रन अश्विन 16, विराट कोहली 13 और रोहित शर्मा 12 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए.

पहली पारी में भारत 109 रन पर ऑलआउट हुआ था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की बढ़त मिली. अब भारत के 163 रन के स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का टारगेट मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here