पोलार्ड के तूफानी में उड़ी गेल की टीम, 8 गेदों पर 42 रन ठोकर मचाया कोहराम, शाहरूख की टीम सेमीफाइनल में.
कैरोबियन प्रीमियर लीग के 30वें मुकाबले में ट्रीनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नोविस पैट्रिओट्स को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. इसके जबाव में टीकेआर ने 4 विकेट और एक ओवर शेष रहते हुए 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
टीकेआर की तरफ से कप्तान कीरेन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 231.82 के धाकड़ स्ट्राइकरेट से 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होने इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा इशु उड़ाना के आखिर में 3 छक्कों की मदद से 16 गेंदो पर 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर पहले जीत दिला दी.
.@KieronPollard55 celebrates the fastest 50 by a @TKRiders player #SKNPvTKR #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/Ii3ISqBtJz
— CPL T20 (@CPL) September 13, 2021
इससे पहले सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 5 रन बनाकर आउट हुए. जोसु डासिल्वा ने 50, रदरफोर्ड और ब्रावो ने 25-25 रन की पारी खेली.
टीकेआर के तरफ से युवा अली खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा 2 विकेट इशु उडाना और एक-एक विकेट आकेल हौसैन और रामपाल को मिला.
इस जीत के साथ ही टीकेआर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर आ गई है. उसके 10 मैच में 12 अंक हो गई हैं. इतने ही अंक 10 मैच में गुयाना और सेंट किट्स के हैं लेकिन टीकेऔर का रन रेट उनसे बेहतर है. टूर्नामेंट के दोनो सेमीफाइनल मैच 14 सितंबर को खेले जायेंगें. वहीं फाइनल मैच बुद्धवार 15 सितंबर को होना है.